#Kurukshetra #YouthHandsCut #HaryanaNews
कुरुक्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते युवक के दोनों हाथ काट बदमाश अपने साथ ले गए। 30 साल का युवक जुगनू करनाल के राडा गांव का रहने वाला है। आरोपी अमृतसर के बताए जा रहे हैं। सीआईए-दो मामले की जांच कर रही है। कुरुक्षेत्र के होटल हवेली के पास की वारदात बताई जा रही है। होटल नेशनल हाईवे शाहबाद व पिपली के बीच स्थित है। फिलहाल आरोपी फरार हैं। वहीं घायल युवक इलाज चल रहा है।